...तो इस तरह हेजलवुड बने एक पल के लिए दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2016 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ही चारों खाने चित करते हुए 177 रन के बड़े अंतर से मैच और 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के मध्‍यम तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी एक गेंद की वजह से काफी चर्चा में रहे और एक पल के दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन गए। 
 
दरअसल, दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन वेस्‍टइंडीज की पारी के दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड ने जैसे ही ओपनर राजेंद्र चंद्रिका को गेंद फेंकी। उसकी स्‍पीडोमीटर पर गति 164.2 दिखाई गई। जिसे देखकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के तुरंत ही शक हुआ कि स्‍पीडोमीटर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई है, क्यों कि हेजलवुड 130-135 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकते हैं। इसलिए 160 के ऊपर की गति वाली गेंद जानने पर सभी हैरानगी में पड़ गए थे।  थोड़े समय बाद वाइड वर्ल्‍ड ऑफ स्‍पोर्ट्स ने ट्वीट करके स्‍पष्‍ट किया कि 164.2 केएमपीएच गति की गेंद स्‍पीडोमीटर की तकनीकी गड़बड़ का नतीजा रहा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News