अर्जेंटीना को हराकर लय हासिल करना चाहेगी भारतीय जूनियर हाकी टीम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2015 - 10:22 AM (IST)

जोहोर बारू: भारतीय जूनियर हाकी टीम पांचवें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में पिछले मैच की हार को भुलाकर कल अर्जेंटीना के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 . 1 से जीत के साथ आगाज किया । दूसरे मैच में ब्रिटेन के खिलाफ भी आक्रामक खेल दिखाया लेकिन विरोधी टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करके भारत को 4 . 3 से मात दी । 
 
 भारतीय टीम अब जीत की राह पर लौटकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करने उतरेगी। भारत ने 2013 में दो बार अर्जेंटीना को हराया। पहले तीसरे सुल्तान जोहोर कप में 3 . 2 से मात दी और फिर हीरो हाकी जूनियर विश्व कप में 4 . 2 से जीत दर्ज की। इससे पहले 2001 में होबर्ट में एफआईएच जूनियर पुरूष विश्व कप में अर्जेंटीना को 6 . 1 से हराकर खिताब जीता था। भारत के पास फारवर्ड पंक्ति में सुमित कुमार, अरमान कुरैशी, अजय यादव और परविंदर सिंह जैसे खिलाड़ी हैं । दूसरी ओर आस्ट्रेलिया को 1 . 0 से हराकर आगाज करने वाली अर्जेंटीना टीम इस लय को कायम रखना चाहेगी।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News