जियो यूजर्स फ्री में देख सकेंगे IPL मैच, जानिए कैसे?

Wednesday, Apr 05, 2017 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: जियो कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा। अब जियो कंपनी लोगों को फ्री में आईपीएल मैच देखने का मौका देगा। उनसे जुड़े ग्राहक फ्री डाटा में आईपीएल मैचों को देखने का लुप्त उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। 

क्या है शर्त?
अगर आप जियो के जरिए फ्री डाटा में आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पहले उनका प्राइम मेंबर बनना होगा और 303 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। रिलायंस का यह ऑफर आम जियो यूजर्स को प्राइम मेंबर बनाने के लिए एक बड़ी कोशिश कही जा सकती है, क्योंकि कंपनी प्राइम सब्सक्रिप्शन की तारीख 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। 

ऐसे देखें लाइव मैच
आप जिस फोन में जियो सिम चला रहे हैं, उसमें जियो टीवी एप होना जरुरी है।  एक साल तक जियो की कंटेंट सर्विस फ्री है, इसलिए जियो ऐप फ्री में यूज कर सकते है। जियो टीवी ऐप में टीवी चैनल्स के ऑप्शन मिलते हैं जिसमें सोनी मैक्स, सोनी सिक्स और सोनी इ.एस.पी.एन शामिल हैं। इन चैनल्स पर आईपीएल 2017 लाइव दिखाया जाएगा और इस ऐप के जरिए इन्हें फ्री देखा जा सकेगा।

Advertising