जिंदर महल ने एक आैर रिकाॅर्ड तोड़कर WWE में रचा इतिहास

Tuesday, Oct 10, 2017 - 03:03 PM (IST)

कैंलिफोर्नियाः भारत का नाम राैशन करने वाले रैसलर जिंदर महल ने एक आैर रिकाॅर्ड तोड़कर WWE में इतिहास रच दिया है। महल ने सबसे ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियनशिप अपने पास रखने का का रिकाॅर्ड कायम किया। इस मामले में उन्होंने एजे स्टाइल्स को पीछे छोड़ा है जिसने 140 दिनों तक WWE चैंपियनशिप का खिताब अपने पास रखा था। 

नाकामुरा को हराकर चैंपियनशिप डिफेंंड की
8 अक्टूबर को हुए हैल इन ए सैल में जिंदर महल ने नाकामुरा को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप डिफेंंड की। नाकामुरा के खिलाफ दूसरी बार टाइटल डिफेंड करते ही जिंदर महल ने यह रिकॉर्ड बना दिया है। जिंदर महल के पास अब ये टाइटल 141 दिनों से हैं।

जिंदर महल 21 मई को 13 बार के चैंपियन रैंडी आॅर्टन को स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में मात देकर भारतीय मूल के पहले WWE चैंपियन बने थे। उनका असली नाम युवराज सिंह ढेसी है। उन्होंने साल 2011 में WWE में प्रवेश किया था और 2014 में कंपनी की तरफ से उन्हें रिलीज कर दिया गया था, लेकिन पिछले साल एक बार फिर जिन्दर रिंग में नजर आए और इस बार उन्होंने और आक्रामक रूप में रिंग में वापसी की।

Advertising