स्पेन में फुटबॉल के गुर सीख रही झारखंड की लड़कियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 09:08 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड की आठ महिला प्रशिक्षकों को स्पेनिश ला लीगा की शीर्ष टीमों में से एक रीयाल सोसियेदाद से प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान इन महिला प्रशिक्षकों को रीयाल मैड्रिड और सोसियेदाद के बीच खेले गए मैच को देखना का मौका भी मिला।

गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) वाईयूडल्यूए और बुक ए स्माइल की मदद से इन लड़कियों को कोङ्क्षचग का गुर सीखने के लिए स्पेन भेजा गया है। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इन आठ महिला प्रशिक्षकों को यूईएफए 2017 के स्तर एक की कोङ्क्षचग सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है जो वापस आकर यहां के फुटबालरों को प्रशिक्षण देंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News