भारत को कुशल फुटबाल कोचों के विशाल पूल की जरूरत : जेरेमी वीक्स

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2016 - 02:38 PM (IST)

मुंबई : इंग्लिश प्रीमियर लीग द्वारा की गई शुरूआत ‘प्रीमियर स्किल्स’ के मुखय कोच जेरेमी वीक्स ने कहा कि भारत को फुटबाल में आगे बढ़ने के लिए कुशल कोचों और कोचों के ट्रेनरों की जरूरत है।

वीक्स ने आज यहां कूपरेज मैदान पर खत्म हुए आई.एस.एल.-प्रीमियर स्किल्स ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘भारत में फुटबाल के प्रति जूनुन और उत्साह साफ दिखता है और एेसा यहां इंडियन सुपर लीग के बाद ज्यादा दिख रहा है। जमीनी स्तर पर कोचिंग देने के लिए अलग अलग तरह के कौशल की जरूरत होती है। और पिछले कुछ दिनों में हम यही चीज हासिल करने के लिये जुटे हुए हैं। ’’

यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चला। उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां कोचों को यह बताने के लिए नहीं हैं कि क्या करना चाहिए। हम यहां प्रीमियर लीग क्लबों की जानकारी और कौशल को भारतीय कोचों से साझा करने के लिए हैं। यह देखना शानदार रहा कि कोच सीखने और खुद के विकास के लिए कितने उत्साहित दिख रहे थे। अगर हमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खिलाना है तो हमें और कोचों को तैयार करने की जरूरत है। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News