टीम इंडिया के इस क्रिकेटर का सपना हुआ पूरा

Saturday, Nov 19, 2016 - 09:35 AM (IST)

विशाखापत्तनम: इंगलैंड के खिलाफ यहां दूसरे टैस्ट में अपने पदार्पण मैच में पहला टेस्ट विकेट हासिल करने के बाद भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने आज कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय टीम में खेलने का सपना देखा था।  दिल्ली के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 42 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 117 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि जब से मुझे याद है, और जब से मैंने गंभीर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, सड़कों में नहीं बल्कि अकादमी में, मैंने इस दिन का सपना देखा है। 

उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में ऐसे काफी लोग होते हैं जो आपको सहज बनाते हैं। हाल में पदार्पण करने वाले केएल राहुल ने मुझे बताया कि पदार्पण के समय क्या उम्मीद की जाये। अच्छा है कि मैंने कल कुछ नहीं किया, जिससे मुझे भावनाओं को समझने और अपनी योजनाओं को बनाने का समय मिल गया।
 

Advertising