अनु रानी ने तोड़ा अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Sunday, Jun 04, 2017 - 10:52 PM (IST)

पटियाला: भाला फेंक एथलीट अनु रानी ने 21वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को 61.86 मीटर की थ्रो के साथ 60.01 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ डाला। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही अनु ने इसके साथ ही लंदन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया। विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क 61.40 मीटर था। उत्तर प्रदेश की सुमन देवी को रजत और कर्नाटक की के लक्ष्मी को कांस्य पदक मिला।  

हरियाणा की निर्मला देवी ने 400 मीटर में नया मीट रिकार्ड बनाते हुये विश्व चैंपियनशिप का टिकट भी हासिल कर लिया। उन्होंने 51.28 सेकेंड का समय लिया। जी लक्ष्मणन और उनकी बहन एल सूरिया ने अपने 10 हजार मीटर खिताबों के साथ 5000 मीटर के खिताब भी जोड़ लिए। नयना जेम्स ने 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता। वह लंबी कूद का स्वर्ण पदक पहले ही जीत चुकी हैं। 

19 साल के अमोज जैकब ने 400 और 800 मीटर का डबल पूरा किया। तेलंगाना के प्रेम कुमार ने 110 मी. बाधा दौड़ जीती।   दूती चंद और अमया मलिक ने रविवार को क्रमश: महिलाओं और पुरूषों की 100 मीटर दौड़ जीत ली। दूती ने 11.48 सेकेंड और अमया ने 10.51 सेकेंड का समय लिया। पंजाब की 21 वर्षीय कमलप्रीत कौर ने ओलंपियन सीमा पूनिया को हराकर डिस्कस थ्रो का स्वर्ण जीत लिया।
 

Advertising