नंबर 1 रैंकिग के बावजूद भी ICC से नाराज है यह पाक खिलाड़ी

Thursday, Aug 25, 2016 - 09:56 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मौजूदा रैंकिंग प्रणाली से खुश नहीं हैं, हालांकि उनके देश की टीम हाल में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हो गई है।  
 
मियांदाद ने कहा कि वह खुश है कि पाकिस्तान बतौर क्रिकेट देश इतनी समस्याओं का सामना करने के बावजूद टैस्ट रैंकिंग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है लेकिन आईसीसी को बेहतर प्रणाली बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा रैंकिंग प्रणाली संतोषजनक नहीं है क्योंकि इसमें एक टीम को घरेलू और विदेशों में खेले जाने वाले मैचों के आधार पर रैंकिंग देने की उचित व्यवस्था नहीं है। मियांदाद ने कहा कि मौजूदा प्रणाली में एक टीम के लिए अपनी शीर्ष रैंकिंग कायम रखना बहुत मुश्किल है और इसमें स्थान तेजी से बदलते हैं।
Advertising