न्यू कैलेडोनिया के खिलाफ नॉकआउट में जगह बनाने उतरेगा जापान

Friday, Oct 13, 2017 - 04:46 PM (IST)

कोलकाता:  जापान फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप ई के मैच में कल यहां न्यू कैलेडोनिया के खिलाफ जीत दर्ज कर नॉकआउट दौर में पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।  जापान को पिछले मैच में फ्रांस के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले जापान ने अपने पहले मैच में होंडुरास के खिलाफ 6-1 की शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें उनके स्ट्राइकर कीएटो नाकामुरा की हैट्रिक भी शामिल हैं।   

न्यू कैलेडोनिया की टीम टूर्नामेंट के दो मैचों में अब तक 12 गोल खा चुकी हैं जिसमें फ्रांस के खिलाफ साथ दो आत्मघाती गोल भी शामिल है। फ्रांस के खिलाफ को न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम की ओर से एकमात्र गोल सिद्रि वाडेंगेस ने किया। होंडुरास के खिलाफ भी टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 5-0 से करारी हार झेलनी पड़ी।  

 टीम के गोलकीपर उने केसिने ने कहा, ‘‘ अब इस मैच के साथ काफी रोमांच है। हम कड़ी मेहनत करने वाले है और आखिरी मैच में हम काफी मेहनत करेंगे।  आठ बार विश्वकप मे हिस्सा लेने वाली जापान पहली बार खेल रही न्यू कैलेडोनिया के खिलाफ अपने स्टार खिलाडिय़ों को विश्राम दे सकता है।  यह मैच शाम पांच बजे खेला जाएगा।

Advertising