जापान के सूमो पहलवान की चौंकाने वाली तस्वीरें आई सामने

Saturday, Jul 22, 2017 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सूमो पहलवान जापान में तैयार किए जाते हैं, लेकिन ऐसा करना कोई आसान काम नहीं है। एक पहलवान को तैयार करने के लिए लगभग 15 साल लग जाते हैं। यहां के नागोया बौद्ध मठ में रह रहे सूमो पहलवान की कुछ ऐसी चाैंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख हर कोई हैरान रह जाएंगे। 

काफी हैवी होती है इनकी डाइट
एक सूमो की डाइट काफी हैवी होती है, वैसे तो ये दिन में सिर्फ दो ही बार खाना खाते हैं लेकिन उतने में ही ये करीब 10 हजार कैलोरी कंज्यूम कर लेते हैं। ये डाइट में गोश्त, डीप फ्राइड मछली, स्टीम राइस और हरी सब्जियों का सूप लेते हैं। इतना ही नहीं वो रोज 3 घंटे प्रैक्टिस भी करते हैं।

सोते वक्त लेते हैं आॅक्सीजन
एक सूमो पहलवान के लिए इतना सारा खाना खाकर उसे पचाना और सोना बड़ा मुश्किल काम होता है। ज्यादा खाने की वजह से सूमो पहलवानों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगाकर सोना पड़ता है।

ब़ड़ा शरीर होने के कारण इनकी उम्र एक सामान्य व्यक्ति से 10 साल कम होती है। यह ज्यादा से ज्यादा 65 साल तक ही जीते हैं। 

Advertising