भारत की इवाना ने एशियन जूनियर शतरंज चैम्पियन जीतकर रचा इतिहास

Wednesday, May 10, 2017 - 09:54 PM (IST)

ईरान: भारत की इवाना मारिया नें एशियन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 9 मैच मे से 7 अंक बनाते हुए यह उपलब्धि हासिल की। भारत के लिए बालक वर्ग से जहां पदक की कोई भी उम्मीद नहीं थी तो बालिका वर्ग नें स्वर्ण ,रजत और कांस्य जीतते हुए एक नया इतिहास रच दिया। 

इवाना नें स्वर्ण तो मेघना सीएच नें रजत और बिधर ऋतुम्ब्भरा नें कांस्य पदक पर कब्जा जमाते हुए बलिका वर्ग मे क्लीन स्वीप कर दिया । इवाना ने कुल 5 जीत और 4 ड्रॉ खेलते हुए 7 अंक जुटाये ,प्रतियोगिता की टॉप सीड और ईरान की अलीनसब मोबिना के उपर 7वे राउंड मे उनकी जीत नें ही उनके स्वर्ण जीतने का रास्ता साफ किया। 

मेघना सीएच नें कुल 5 जीत और 3 ड्रॉ समेत कुल 6.5 अंक जुटाये तो ऋतुम्ब्भरा 5 जीत और 2 ड्रॉ समेत 6 अंको पर रही। इसी वर्ग मे भारत की हर्षिता 6 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर 5 वे स्थान पर रही। बालक वर्ग मे भारत के इंटरनेशनल मास्टर नुबेर शाह 10वे स्थान पर रहे।


 

Advertising