ISL के दर्शकों की संख्या 21 करोड़ 60 लाख पहुंची

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के तीसरे सत्र को कुल 21 करोड़ 60 लाख दर्शक मिले जो पिछले साल की तुलना में 90 लाख अधिक हैं जबकि केरल ब्लास्टर्स और एटलेटिको डि कोलकाता के बीच खिताब मुकाबले को रिकार्ड चार करोड़ 10 लाख प्रशंसकों ने देखा। आयोजकों ने बताया कि आईएसएल को तीसरे सत्र में शानदार प्रतिक्रिया मिली और उसके दर्शकों की संख्या पिछले साल के 20 करोड़ 70 लाख ये बढ़कर 21 करोड़ 60 लाख हो गई है।  

आयोजकों ने विज्ञप्ति में बताया कि ग्रामीण भारत में दर्शकों की कुल संख्या 10 करोड़ 10 लाख रही जो सत्र का आकर्षण रही। एटीके और केरल ब्लास्टर्स के बीच कोच्चि में हुआ फाइनल मैच स्टेडियम में 54000 लोगों ने देखा जबकि टेलीविजन पर इसे चार करोड़ 10 लाख दर्शक मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News