पिता के साथ और भाई के त्याग से सफल क्रिकेटर बना इशान

Wednesday, Dec 23, 2015 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: अगले वर्ष जनवरी के अंत में बंगलादेश में होने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभालने वाले बल्लेबाज इशान किशन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों की कड़ी मेहनत और त्याग को दिया है।अंडर -19 विश्वकप के लिए इशान को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि रिषभ पंत को उनका नायब बनाया गया है। बिहार में जन्में इशान से पहले सबा करीम, अमिकर दयाल, आशीष कुमार, राजीव कुमार राजा जैसे क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है।  
 
अपनी इस उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं इशान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों खासकर पिता और भाई की कड़ी मेहनत और त्याग को दिया है। बिहार में जन्में इशान महज 7 साल की उम्र में जब बल्ले को थामा तो उनको पिता का समर्थन मिला जबकि बड़े भाई ने उनके लिए असमय ही अपने करियर को विराम दे दिया। इशान ने मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में बीसीए अकादमी में दाखिला लिया, जहां बंगाल के उत्तम मजूमदार ने उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाए।  इशान बताते हैं कि उनके बड़े भाई राज किशन भी राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलते थे लेकिन उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने क्रिकेट से दूर होने का फैसला लिया और आज जब उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है वो खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं।
Advertising