रक्षाबंधन पर सवाल उठाने वालों को इरफान पठान ने दिया करारा जवाब

Wednesday, Aug 09, 2017 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उन्होंने अपनी बहन से कलाई पर राखी बंधवाई आैर फिर उसकी तस्वीर अपने फेसबुक, ट्वीटर आैर इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली। इसके बाद सोशल मीडिया पर मुस्लिम लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरु कर दी आैर उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाने लगे। 

पठान ने दिया ऐसे करारा जवाब
आलोचनाओं का शिकार होने के बाद इरफान पठान ने भी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर विरोधियों को करारा जवाब दिया। इरफान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘लोगों को ऐसी बकवास बातें करनी बंद कर देनी चाहिए। जो लोग धर्म के आधार पर गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये कुछ नहीं दिखाता। बंद कीजिए ऐसी बकवास बातें करना। बंद कीजिए एक दूसरे को नीचा दिखाना।’ 

लोगों ने उठाए थे ये सवाल
सोशल मीडिया पर इरफान पठान की कलाई पर राखी बंधी देख मुस्लिम लोगों ने उनपर सवाल उठान शुरु कर दिए थे। उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा कि आपको इतना भी पता नहीं कि राखी बंधवाना इस्लाम में हराम है। वहीं कुछ ने लिखा कि तुम्हारे पिता एक मौलवी हैं उसके बाद भी तुम इस तरह के नीच काम करते हो।

Advertising