रक्षाबंधन पर सवाल उठाने वालों को इरफान पठान ने दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उन्होंने अपनी बहन से कलाई पर राखी बंधवाई आैर फिर उसकी तस्वीर अपने फेसबुक, ट्वीटर आैर इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली। इसके बाद सोशल मीडिया पर मुस्लिम लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरु कर दी आैर उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाने लगे। 
PunjabKesari
पठान ने दिया ऐसे करारा जवाब
आलोचनाओं का शिकार होने के बाद इरफान पठान ने भी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर विरोधियों को करारा जवाब दिया। इरफान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘लोगों को ऐसी बकवास बातें करनी बंद कर देनी चाहिए। जो लोग धर्म के आधार पर गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये कुछ नहीं दिखाता। बंद कीजिए ऐसी बकवास बातें करना। बंद कीजिए एक दूसरे को नीचा दिखाना।’ 
PunjabKesari
लोगों ने उठाए थे ये सवाल
सोशल मीडिया पर इरफान पठान की कलाई पर राखी बंधी देख मुस्लिम लोगों ने उनपर सवाल उठान शुरु कर दिए थे। उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा कि आपको इतना भी पता नहीं कि राखी बंधवाना इस्लाम में हराम है। वहीं कुछ ने लिखा कि तुम्हारे पिता एक मौलवी हैं उसके बाद भी तुम इस तरह के नीच काम करते हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News