टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद भी ऐसा काम कर छाए हुए हैं पठान बंधु

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 03:53 PM (IST)

रायपुर: भले ही लंबे समय से यूसुफ पठान और इरफान पठान टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन मैदान के बाहर भी वह युवाओं के हित में काम करके छाए हुए हैं। भारत के  खिलाडिय़ों युसूफ और इरफान पठान ने यहां अपनी दूसरी क्रिकेट अकादमी ‘क्रिकेट एकेडेमी आफ पठान्स ’ खोली। पठान बंधुओं का छह अलग अलग शहरों में अकादमियां खोलने का इरादा है और 2017 के आखिर तक इनकी संख्या बढाकर 20 करना चाहते हैं।  

युसूफ ने कहा,‘‘ क्रिकेट ने हमें बहुत कुछ दिया और अब उसे वापिस देने का समय है। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें सही अभ्यास देने की जरूरत है।’’ बता दें कि आईपीएल 10 सीजन में तेज गेंदबाज इरफान पठान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बाद इरफान ने कहा था कि वह अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News