राखी बंधवाने पर मुसलमानों के निशाने में आए इरफान पठान, आए ऐसे ट्वीट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, राजनेता और खिलाड़ियों ने अपनी बहनों के साथ राखी बंधवाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, लेकिन इसी बीच पहले मोहम्मद कैफ और फिर क्रिकेटर इरफान पठान राखी बंधवाने पर लगातार ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। 

दरअसल, इरफान पठान ने ट्वीट कर एक फोटो अपलोड की है। जिसमें वह अपने कलाई पर डाली हुई राखी दिखा रहे है। यहां एक तरह कई फैंस ने इस तस्वीर पर तारीफों के पुल बांधें वहीं कई मुस्लिम लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। मुस्लिम लोग, इरफान के राखी बांधवाने से नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे है। 
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले मोहम्मद कैफ ने शतरंज खेलते हुए अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। इस पर कुछ लोनों ने नाराजगी जाहिर की। कईओं का कहना था कि शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है। यह खेल इस्लाम धर्म के खिलाफ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News