क्रिकेट के मैदान में इरफान पठान ने की धमाकेदार वापसी

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 07:32 PM (IST)

नई दिल्ली: लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इरफान पठान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में धमाकेदार वापसी की। उनकी मैदान में वापसी एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ हुई है। दरअसल, मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज 29 जनवरी से शुरु हुआ जिसमें इरफान पठान बड़ौदरा टीम की कप्तानी संभालते हुए दिखाई दिए। 

मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में 28 टीम शामिल है। यह टी20 टूर्नामेंट 29 जनवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा। बडौदा ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में मध्यप्रदेश को 53 रन से रहा दिया है। इरफान पठान ने पहले तो 12 गेंद पर शानदार 27 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी से 4 विकेट लेकर बड़ौदा को आसानी से मैच जीता दिया।आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पिछले साल मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इरफान पठान ने 17 विकेट लेकर इस टी- 20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे।

इरफान की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
इरफान पठान (कप्तान), दीपक हुड्डा (उप कप्तान), मिटेंन शाह (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, मुनाफ पटेल, मोनिल पटेल, विष्णु सोलंकी, स्वप्निल सिंह, अभिजीत करंबेलकर, केदार देवधर, आदित्य वाघमोडे, शोएब ताई, बबसफी खान पठान, ऋषि रोते और मुर्तुजा वहोरा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News