आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी उद्घाटन टेस्ट मैच

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि कर दी कि आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल अपना उद्घाटन टेस्ट मैच खेलेगी। क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित प्रारूप में आयरलैंड का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में होने की संभावना है। अगले साल अप्रैल के आखिर या मई के शुरू में खेले जाने वाले टेस्ट को लेकर दोनों टीमों के बीच वार्ता चल रही है और इस सप्ताह ऑकलैंड में आईसीसी की बैठक में जारी रहने की उम्मीद है। आयरलैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा पल होगा जब वो अपने घर के प्रशंसकों के सामने खेलेगी।

PunjabKesari

क्रिकेट आयरलैंड के सीईओ वॉरेन डेट्रोम ने कहा, "हमारे टेस्ट स्टेटस का पीछा करना  खेल के शिखर स्वरूप को खेलने की इच्छा से प्रेरित था ताकि हमारे खिलाड़ी आयरलैंड की ओर से खेलने का सपना पूरा कर सकें और विकल्प के तौर पर इंग्लैंड का दौरा ना करें।"

इस साल जून मे मिला था टेस्ट दर्जा
बता दें कि आयरलैंड और अफगानिस्तान को इस साल जून में आईसीसी द्वारा टेस्ट दर्जा प्रदान किया गया था। आयरलैंड की टीम ने 2007 विश्व कप में पाकिस्तान को धूल चटाई थी और उस जीत की यादें इस अहम मैच से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News