साहा के दोहरे शतक से शेष भारत बना ईरानी कप विजेता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 01:15 PM (IST)

मुंबई: विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा(नाबाद 203) के प्रथम श्रेणी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और उनकी कप्तान चेतेश्वर पुजारा(नाबाद 116) के साथ 316 रन की अविजित तिहरी शतकीय साझेदारी से शेष भारत टीम ने रणजी चैंपियन गुजरात को मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार 6 विकेट से पराजित कर ईरानी कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।  

शेष भारत ने 379 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये सुबह के सत्र में 103.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह रन बना जीत अपने नाम कर ली। विजेता टीम की पारी में कप्तान पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 37वां शतक लगाया जबकि साहा ने पहला दोहरा शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 78.5 ओवर में 316 रन की अविजित तिहरी शतकीय साझेदारी कर शेष भारत को खिताब दिला दिया।  

शेष भारत को जीत के लिए 379 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था और उसने चौथे दिन तक तक 4 विकेट खोकर 266 रन बना लिए थे तथा जीत के लिए उसे 113 रनों की जरूरत थी। सुबह के सत्र में करीब 2 घंटे के खेल में ही साहा-पुजारा ने 20 ओवरों के भीतर जरूरी रन बनाए। मैच के आखिरी दिन रणजी चैंपियन गुजरात की टीम कोई विकेट नहीं निकाल सकी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News