ये है IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: 5 अप्रैल से आईपीएल के दसवें सीजन का आगाज होने वाला हैं। क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी इस लीग का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है।  टी-ट्वेंटी का खेल हमेशा के ही बल्लेबाजों के पक्ष में रहा हैं।जिसमें सुरेश रैना, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और विराट कोहली कुछ ऐसे नाम है, जो आईपीएल के सफ़ल बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं। इसके आलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जो आईपीएल में अपने अनचाहे बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड के कारण चर्चा में रहे हैं।

आइए, जानते है ऐसे 5 खिलाड़ी जो इस लीग में सबसे ज्यादा 0 पर आउट हो गए थे 

गौतम गंभीर-12 
आईपीएल में सबसे ज्यादा मौको पर शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के नाम हैं। यह कोलकता नाइट राइडर्स के तीसरे खिलाड़ी हैं। इन्होंने आईपीएल में अब तक 132 मैचो में 30.53 की औसत से 3634 रन बनाए है। 
इस दौरान गंभीर 12 बार खाता खोलने में भी नाकाम रहे हैं।

मनीष पांडे- 11
भारतीय बल्लेबाज़ मनीष पांडे वर्ष 2009 में साउथ अफ्रीका के हुए आईपीएल के दौरान सुर्खियों में आए। आईपीएल में मनीष ने अब तक 89 मैचो में 25.98 की औसत से 1819 रन बनाए है, इस दौरान मनीष 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन इसके साथ आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

पार्थिव पटेल-10
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल आईपीएल में 1.17 की औसत से 1927 रन बनाएं है, जिस दौरान वह 10 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। आईपीएल के दौरान विकेटकीपर की भूमिका में पार्थिव ने 54 कैच और 12 स्टंप भी किया हैं।

जैक कैलिस-9
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम आल-राउंडर में शामिल किए जाते हैं। कोलकता नाइट राइडर्स के लिए 4 सीजन खेलने के बाद कैलिस को वर्ष 2015 में टीम का कोच बना दिया गया। कैलिस ने आईपीएल के दौरान 28.55 की 2427 रन बनाएं, इसके आलावा कैलिस ने आईपीएल में 65 विकेट भी हासिल किए हैं। आईपीएल में कैलिस 9 बार जीरो पर आउट हुए हैं।

रोहित शर्मा-8
मौजूदा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से ख़ूब रन बटोरे, जिसके फलस्वरूप जल्द ही टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम का कप्तान बना दिया। आईपीएल में रोहित ने अब 142 मैचो में 33.68 की औसत से 3874 रन बनाएं है, इस दौरान रोहित शर्मा 8 पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News