IPL10 के शुरुआती मैचों में नहीं दिखेगा ‘चैंपियन’

Saturday, Mar 25, 2017 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल में अपने चौकों-छक्कों से फैंस का मनोरंजन करवाने वाले गुजरात लायंस के विस्फोटक बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद गुजरात लायंस ने की। उन्होंने बताया कि ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से आईपीएल 2017 के प्रारंभिक मैचों से बाहर रहेंगे। 

गुजरात लायंस फ्रैंचाइजी के मालिक केशव बंसल ने कहा, ‘‘ड्वेन ब्रावो पिछले कुछ महीनों से हैमस्ट्रिंग की चोट से गुजर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत आकर हमसे जुड़े। वो शुरूआत के कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं होगें।’’

बता दें कि वेस्टइंडीज का ये विस्फोटक ऑल-राउंडर गुजरात की फ्रैंचाइजी टीम का अहम हिस्सा रहा है, ब्रावो ने पिछले साल इस टीम के पहले सीजन में 17 विकेट हासिल किए थे। आखिरी मुकाबला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेला था जहां उनकी टीम पर्थ स्क्रोचर्स से ये मैच आखिरी गेंद में हार गई थी। 

Advertising