IPL से पहले स्मिथ और धोनी को लेकर रहाणे ने दिया ये बड़ा बयान

Tuesday, Apr 04, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल के सीजन 10 से पहले आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के कप्तान स्टीव स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा कप्तान दिया।  

एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान रहाणे कहा कि स्टीव स्मिथ आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के कप्तान है और इसलिए उन्हें पूरा सम्मान देना होगा। महेंद्र सिंह धोनी भले ही इस बार टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन वे भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। 

रहाणे ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टैस्ट सीरीज अब पुरानी बात हो चुकी है और सभी खिलाड़ियों का ध्यान आईपीएल पर टिक गया है। स्मिथ आरपीएस के कप्तान है और इस नाते उन्हें पूरा सम्मान और उनका स्थान देना होगा। हम लकी है कि टीम में धोनी भाई है। धोनी सिर्फ भारतीयों ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। मुझे विश्वास है कि स्मिथ समय-समय पर धोनी की सलाह लेते रहेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि धोनी की उपस्थिति से ही टीम का माहौल बदल जाता है। वे ज्यादा बोलते नहीं है, लेकिन अपने काम से सबको काफी कुछ सीखा जाते हैं।

Advertising