IPL 2017: ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं गेल के छक्‍कों का रिकॉर्ड

Wednesday, Mar 15, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल का सीजन 10 जल्द ही शुरु होने वाला है। यह फार्मेंट क्रिकेट का सबसे दिलचस्प फार्मेंट है। इन दस सालों में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है इन सीजस में सबसे ज्‍यादा छक्‍के मारने का रिकॉर्ड। यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आईपीएल की टीमों कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 92 मैंचों में 251 छक्‍के लगाए हैं। चाहें गेल के छक्कों की बराबरी पर अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं है।  

आइए, देखते हैं कि कौन हैं गेल के अलावा दस सर्वाधिक छक्‍के मारने वाले खिलाड़ी जिनसे उनका रिकॉर्ड तोड़ने की उम्‍मीद की जा सकती है। 

रोहति शर्मा:  टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने 2008 में आईपीएल  खेलना शुरु किया था। इस दौरान उन्होंने इस लीग में कुल 142 मैच खेले हैं, जिसमें रोहित ने 163 छक्‍के लगाए हैं यानि कि रोहित, गेल से 100 छक्कों से पीछे हैं। 

सुरेश रैना: सुरेश रैना ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के साथ खेलते हुए147 मैंचों में 160 छक्‍के लगाए हैं। 

विराट कोहली: धमाकेदार पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में छक्कों लगाने के मामले से काफी पीछे है। अब तक उन्होंने 148 छक्‍के लगा चुके हैं। 

एबी डिबिलियर्स: दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के बाद कोहली और गेल के साथी के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 2008 से 2016 के बीच 120 मैच खेले और 141 छक्‍के लगाए। 

यूसुफ पठान: युसुफ पठान ने केकेआर और राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए 134 मैच खेले हैं और 140 छक्‍के लगाए हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी: धोनी का हैलिकाप्‍टर शॉट हमेशा ही उनके फैंस फेवरेट रहा है।  एमएस ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और अब नई टीम राइजिंग पुणे सुपर जाइंटस के लिए खेलते हुए 143 मैंचों में 140 छक्‍के मारे हैं। 

डेविड वॉनर्र: ऑस्‍ट्रेलिया के शानदार ओपनिंग बल्‍लेबाज और सुपर फील्‍डर डेविड वॉनर्र 100 मैच में 134 छक्‍के लगा चुके हैं। 

युवराज सिंह: कैंसर जैसी बीमारी से जूझ कर भी खेलने की क्षमता बनाए रखने वाले युवराज सिंह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 4 आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुडे रहे हैं। आईपीएल में इन्होंने  108 मैंचों में 133 छक्‍के मार चुके हैं।

Advertising