देश के इस बड़े घोटाले में फंस सकते हैं किंग खान और जूही चावला!

Sunday, Jan 15, 2017 - 08:52 AM (IST)

नई दिल्ली: रोजवैली चिटफंड घोटाले में आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नाम भी शामिल हो गया है।

सीबीआई को जांच के दौरान पता चला कि रोजवैली व शाहरुख खान और जूही चावला की आईपीएल टीम केकेआर के बीच एक समझौता हुआ था। 2014 से पहले केकेआर टीम के खिलाड़ी जो जर्सी पहने थे उस पर रोजवैली का लोगो इस्तेमाल होता था। दोनों के बीच एक बड़ा आर्थिक लेनदेन भी हुआ था।

खबरें हैं कि इस समझौते से पहले एक बैठक हुई थी जिसमें कोई उंचे दर्जे का व्यक्ति शामिल था। सीबीआई उस व्यक्ति की जांच करने में जुटी है। बता दें कि रोजवैली ग्रुप कोलकाता नाइट राइडर्स का को-स्पांसर था। केवल टीम के लिए ही नहीं बल्कि रोजवैली के रिसोर्ट का भी विज्ञापन शाहरुख खान करते थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी रोजवैली मामले में केकेआर के एक उच्च अधिकारी से पूछताछ की थी। ये जानकारियां तृणमूल सांसद तापस पाल व सुदीप बंद्योपाध्याय द्वारा सीबीआई कीज जांच में मिल रही हैं। दोनों को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों से हुई पूछताछ में सीबीआई को एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लग रही है। 

Advertising