IOC ने कुवैत पर प्रतिबंध हटाने से किया इन्कार

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 05:16 PM (IST)

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय आेलंपिक समिति (आईआेसी) ने कुवैत में खेलों पर लगे प्रतिबंध को अस्थायी तौर पर हटाने की वहां की सरकार की अपील ठुकरा दी है। कुवैत सरकार इसके लिये अपने विवादास्पद कानून में भी संशोधन करने के लिये तैयार है। विश्व खेलों की सर्वोच्च संस्था आईआेसी और फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने अक्तूबर 2015 में खेलों में सरकारी हस्तक्षेप के कारण दूसरी बार कुवैत को निलंबित कर दिया था।  

कुवैत के खेल विभाग ने 23 दिसंबर को आईआेसी और फीफा से ‘स्थानीय संबंधित कानूनों में संशोधन करने तक कुवैत की खेल गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध अस्थायी तौर पर हटाने’ का आग्रह किया था। लेकिन आईआेसी ने शनिवार को कुवैती सरकार को लिखे गये पत्र में कहा कि वह तब तक ‘स्थिति पर पुनर्विचार करने की स्थिति में नहीं है’ जब तक देश पूरी तरह से आेलंपिक चार्टर के अनुकूल बनने के लिए प्रयास नहीं करता।  कुवैत के खेल विभाग ने कहा कि उसने प्रतिबंध हटाने के लिए गंभीर प्रयास किये हैं और कहा कि संसद संबंधित कानूनों में संशोधन के लिये एक पैनल गठित करेगा लेकिन उसके प्रयास आईआेसी को समझाने में विफल रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News