सलमान के विवादित बयान के बाद आईओए ने कहा...

Wednesday, Jun 29, 2016 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने बालीवुड सुपर स्टार सलमान खान के विवादित बयान से उठे विवाद के बाद स्पष्ट किया है कि यह उनका निजी विचार था और वह रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के सछ्वावना दूत बने रहेंगे।  

 
ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 5 अगस्त से होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय दल के दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में सलमान के विवादित बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा कि यह उनका (सलमान) अपना निजी विचार है। आईओए का इससे कोई लेना देना नहीं है। हमारे निर्णय में कोई परिवर्तन नहीं आया है और सलमान रियो ओलंपिक के लिए सछ्वावना दूत बने रहेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि सलमान ने कुश्ती पर आधारित अपनी फिल्म दंगल की शूटिंग के बाद विवादित बयान दिया था कि उन्हें शूटिंग के बाद रेप पीड़ति जैसा महसूस होता था। सलमान के इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी और मीडिया में ऐसी खबरें भी आई थी कि आईओए सलमान को सछ्वावना दूत से हटा सकता है।  सलमान को आईओए द्वारा सछ्वावना दूत बनाये जाने के समय भी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, उडऩसिख मिल्खा सिंह सहित कई खिलाड़यिों ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। 
Advertising