IOA ने चौरसिया के दावे को कहा ‘बकवास और गलत’

Saturday, Dec 24, 2016 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने देश के शीर्ष गोल्फरों में शुमार एसएसपी चौरसिया के आरोपों पर हैरानी जताई जिन्होंने रियो ओलिंपक के दौरान उनके और अन्य के साथ खराब व्यवहार के लिए राष्ट्रीय ओलिंपिक संस्था और खेल मंत्रालय पर निशाना साधा था।  

चौरसिया ने साथ ही दावा किया कि उन्हें रियो ओलिंपिक की तैयारी के लिए आवंटित 30 लाख रूपये की पूर्ण राशि अब तक नहीं मिली।  चौरसिया के दावे को ‘बकवास और गलत’ करार देते हुए आईओए ने बयान में कहा कि उसने इस गोल्फर को कभी 30 लाख रूपए देने का वादा नहीं किया।  

आईओए ने कहा कि आईओए विभिन्न समाचार पत्रों में चौरसिया के इन आरोपों को पढ़कर स्तब्ध है कि आईओए ने उन्हें 30 लाख रूपए देने का वादा किया था। उन्होंने समाचार पत्रों को यह बकवास और गलत बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम इन आरोपों की निंदा करते हैं और पुष्टि करते हैं कि आईओए ने कभी चौरसिया को 30 लाख रूपये देने का वादा नहीं किया।

Advertising