लखनऊ में होगा पुरूष जूनियर हॉकी विश्वकप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 03:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 से 18 दिसंबर तक एफआईएच जूनियर पुरूष हॉकी विश्वकप का आयोजन किया जाएगा।  
 
अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ(एफआईएच) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। दिसंबर में 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामैंट में दुनियाभर से शीर्ष 16 जूनियर टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, भारत, जापान, कोरिया, हालैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और स्पेन शामिल हैं।  
 
जूनियर हाकी विश्वकप युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है। हॉकी इंडिया(एचआई) के अध्यक्ष और एफआईएच कार्यकारी बोर्ड के सदस्य डा. नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने लखनऊ को मेजबानी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि हॉकी जूनियर विश्वकप एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामैंट है। यह एक ऐसा टूर्नामैंट है जो हमारे खेल का भविष्य दिखाता है।  उन्होंने कहा कि इस टूर्नामैंट से भविष्य में आने वाले हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की झलक मिलेगा। इस टूर्नामैंट की मेजबानी करने के लिए हॉकी इंडिया से बेहतर और कोई मेजबान नहीं हो सकता है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News