नए प्रारूप में होगा हॉकी विश्वकप, खेलेंगी 16 टीमें

Friday, Dec 23, 2016 - 03:20 PM (IST)

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ(एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड ने आगामी हॉकी विश्वकप टूर्नामेंटों के लिये कई उल्लेखनीय बदलावों को मंजूरी दी है, वहीं हर स्तर पर सभी अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों में 15-15 मिनट के चार क्वार्टर के नियम को अनिवार्य कर दिया है।  

नवंबर में दुबई में हुई एफआईएच कार्यकारी बोर्ड की बैठक में वैश्विक स्तर पर हॉकी के खेल में विभिन्न बदलावों को मंजूरी दी गयी है। एफआईएच प्रतियोगिता समिति ने आगामी हॉकी विश्वकप में विभिन्न बदलावों की सिफारिश दी थी जिसे वैश्विक संस्था के कार्यकारी बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है।  

इन बदलावों के तहत अब 2018 हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी जिसमें चार पूल में चार-चार टीमों को विभाजित किया जाएगा। सभी पूलों से विजेता टीमों को क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलेगा जबकि हर पूल की आखिरी स्थान की टीम बाहर हो जाएगी।  


 

Advertising