महिला रैफरी को ताना कसने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों पर लगा करोड़ों का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 02:06 PM (IST)

प्राग: चेक गणराज्य के दो अंतरराष्ट्रीय फुटबालरों को जुर्माना भरना पड़ा है जिन्होंने एक महिला रैफरी को आफसाइड फैसले पर सीटी नहीं बजा पाने के कारण ताना दिया था कि ‘वह किचन में लौट जाए। गोलकीपर थामस कुबेक और मिडफील्डर लुकास वाछा पर 1500 यूरो का जुर्माना लगाया गया। भारतीय राशि के अनुसार 111,279.71 है। स्पार्टा प्राग ने एक स्थानीय क्लब के खिलाफ 3 . 3 से ड्रा खेला था ।  

मैच रैफरी लूसी राताजोवा आखिरी क्षणों में आफसाइड फैसले पर सीटी नहीं बजा सकी जिससे विरोधी टीम ने बराबरी का गोल कर दिया।  कुबेक ने कहा था कि महिलाओं को किचन में रहना चाहिए। पुरूषों के मैच में रैफरिंग नहीं करनी चाहिए। वाछा ने भी सोशल मीडिया पर उनसे सहमति जताई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News