हमारा मुख्य लक्ष्य 2019 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना है: दास

Tuesday, Sep 13, 2016 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के सचिव कुशाल दास ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय टीम का मुख्य लक्ष्य 2019 के एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना है।  स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने 4 सितंबर को मुंबई में खेले गए अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैत्री मैच में अपने से अधिक रैंकिंग के प्यूर्टो रिको को 4-1 से हराया था।  

इससे भारत को रैंकिंग में फायदा मिलेगा जो कि एशिया कप में खेलने की उसकी संभावना के लिए महत्वपूर्ण होगा। भारत आखिरी बार 2011 में एशिया कप में खेला था। दास से जब पूछा गया कि क्या टीम अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर ध्यान दे रही है, उन्होंने कहा कि यह केवल खेलने से संबंधित नहीं है। यह रणनीति से जुड़ा है। हमारा मु्य लक्ष्य एशिया कप के लिए क्वालीफाई करना है। 

उन्होंने कहा कि अभी हमारे 205 अंक हैं। अक्तूबर में हमारे 230 अंक तक हो जाएंगे क्योंकि हमने प्यूर्टोरिको पर जीत दर्ज की है। नंवबर में हम 217 अंक के आसपास रहेंगे। हम ड्रा तक 215 से 220 अंक तक रहना चाहते हैं। 

 

 
Advertising