सिख खिलाड़ियों के पगड़ी पहन कर खेलने से हट सकता है बैन!

Friday, Feb 03, 2017 - 12:07 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के शीर्ष दो सांसदों ने सिख खिलाडिय़ों के पगड़ी पहनकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लेने पर प्रतिबंध हटाने के अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ के प्रस्ताव का स्वागत किया है। जो क्रोउले और अमी बेरा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमें खुशी है कि बोर्ड ने यह फैसला किया। यह स्वीकार होने पर सिख खिलाड़ी भी अपनी आस्था के प्रतीक पहनकर खेल सकेंगे।

फिबा के केंद्रीय बोर्ड ने घोषणा की है कि वह नीति में बदलाव करेगा जिसके तहत सिख और अन्य खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी आस्था के प्रतीक उतारने पड़ते हैं। बोर्ड की सिफारिशों पर मई में होने वाली कांग्रेस में फैसला लिया जाएगा।

Advertising