IndvsEng: इंगलैंड के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत

Monday, Nov 21, 2016 - 03:14 PM (IST)

विशाखापत्तनम: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तथा जयंत यादव की शानदार स्पिन गेंदबाजी तथा उससे पहले बल्लेबाजों के कमाल से भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को यहां इंगलैंड की पारी सस्ते में समेट कर 246 रन के बड़े अंतर से जीत अपने नाम कर ली। 405 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंगलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरूआत सुबह 87 रन पर दो विकेट से आगे बढ़ाते हुई की थी लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के प्रहार को सह नहीं सके और लंच तक अपने सात विकेट गंवा चुकी इंग्लिश टीम लंच के ठीक बाद 97.3 ओवर में 158 रन बनाकर ढेर हो गई।

भारत की ओर से स्पिनरों ने एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की और अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने 30 ओवरों में 52 रन देकर तीन विकेट, अपना पहला टेस्ट खेल रहे जयंत यादव ने कमाल का प्रदर्शन कर 11.3 ओवर में 30 रन देकर इंगलैंड के तीन विकेट निकाले। अन्य स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 34 ओवर में 35 रन दिए और दो विकेट तथा मोहम्मद शमी ने 14 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए।

Advertising