इस टैस्ट सीरीज को जीत टीम इंडिया ने बनाए यह बड़े रिकार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्पिनर जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी और चपल क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की सपाट दिख रही पिच पर इंगलैंड को 5वें और अंतिम टैस्ट क्रिकेट मैच में यहां पारी और 75 रन से करारी शिकस्त देकर 5 मैचों की श्रृंखला 4-0 से जीत हासिल कर ली हैं। इस टैस्ट सीरीज में भारत ने 759 रन बनाए। 

इस टैस्ट की शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने कई बड़े रिकार्डस को अपने नाम किया है। आइए, जानिए ये बड़े रिकॉर्ड-

विराट ने तोड़ा कपिल देव का रिकार्ड
युवा कप्तान विराट कोहली की सेना ने लगातार 17 मैचों में अपराजित रहने के भारतीय रिकार्ड को तोड़ दिया है। ऐसा मुकाम हासिल कर के उन्होंने कपिल देव के 29 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत इस जीत के बाद पिछले 18 मैचों में अपराजित चल रहा है। सितंबर 1985 से मार्च 1987 के बीच कपिल देव की कप्तानी में भारत लगातार 17 टेस्ट नहीं हारा।

विराट ने की अजहर की बराबरी
सफलता के घोड़े पर सवार विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 14 वीं जीत हासिल कर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है। उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से ,दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से ,वैस्टइंडडीज को 2-0 से ,न्यूजीलैंड को 3-0 से और इंग्लैंड को 4-0 से धो डाला। अजहर ने 1990 से 1999 तक अपने करियर में 47 टेस्टों में भारत की कप्तानी की। जिनमें से उन्होंने 14 जीते ,14 हारे और 19 टेस्ट ड्रा खेले जबकि विराट ने 22 टैस्टों में ही 14 में जीत हासिल की ,2 हारे और 6 टैस्ट ड्रा खेले। 

धोनी को भी छोड़ा पीछे
चेन्नई टैस्ट जीतकर विराट ने शुरुआती 22 मैचों में कप्तानी के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा। वे अब तक 14 टेस्ट जीत चुके हैं। दरअसल, धोनी की कप्तानी में भारत 22वां टेस्ट हार गया था। यह टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2010 में सेन्चुरियन में खेला गया था। भारत को एक पारी और 25 रन से हार मिली थी।

कोहली ने साल के टॉप स्कोरर बना जो रूट को पीछे छोड़ा
विराट कोहली इस सीरीज में इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं।  8 साल बाद भारत से कोई बैट्समैन टॉप स्कोरर बना है। कोहली ने इस साल 2595 रन बनाए हैं। 

इंगलैंड पर पहली बार लगातार 4 जीत
टीम इंडिया की पहली बार इंगलैंड पर लगातार चौथी जीत हुई। इससे पहले भारत ने कभी लगातार 4 टैस्ट में इंगलैंड को नहीं हराया था। भारत ने उसे सिर्फ 1993 में लगातार 3 मैच में हराया था।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा जीत के 3 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से सफाया कर दिया था। कोहली ने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर इसकी बराबरी कर दी।

इंगलैंड के खिलाफ 8 साल बाद टैस्ट सीरीज जीती
भारत ने इंगलैंड को अपने देश में 1-0 से हराया था। उसके बाद पूरे 8 साल बाद 2016 में भारत ने अपने देश में इंगलैंड को 4-0 से टैस्ट सीरीज को अपने नाम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News