भारत का टूटा परफेक्ट 10 का सपना, आॅस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीता मैच

Thursday, Sep 28, 2017 - 10:06 PM (IST)

बेंगलूर: विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर (124) के अपने 100 वें वनडे में शतक ठोकने के कारनामे और उनकी आरोन फिंच (94) के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 231 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे वनडे में गुरूवार को 21रन से हराकर टीम इंडिया का परफेक्ट 10 का सपना तोड़  दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया जो भारत के लिए भारी साबित हुआ और टीम इंडिया आठ विकेट पर 313 रन ही बना सकी।  

थम गया भारत की जीत का रथ
इस हार के साथ भारतीय टीम का वनडे में लगातार जीत का रथ भी थम गया। यदि भारत यह मैच जीतता तो वह लगातार 10 वनडे जीतने का कारनामा पहली बार कर लेता लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारत के लिए तीन बल्लेबाजों अजिंक्या रहाणे 53 , रोहित शर्मा 65 और केदार जाधव 67 ने अर्धशतक ठोके लेकिन कोई टीम को जीत तक ले जाने के लिए अंत तक नहीं टिक पाया। कप्तान विराट कोहली ने 21 , हार्दिक पांड्या ने 41, मनीष पांडेय ने 33 और महेंद्र सिंह धोनी ने 13 रन बनाये लेकिन अंत में लक्ष्य काफी बड़ा रहा। केन रिचर्डसन ने 58 रन पर तीन विकेट और नाथन कोल्टर नाइल ने 56 रन पर दो विकेट लिए।  

वाॅर्नर ने हासिल की खास उपलब्धि
इससे पहले वार्नर ने इस मैच में ऐसी उपललब्धि हासिल की जो इससे पहले तक किसी ऑस्ट्रेलियाई को हासिल नहीं थी। उन्होंने अपने 100 वें वनडे में शतक जड़ दिया। वार्नर यह उपललब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए। वार्नर के करियर का यह 14 वां शतक था। 30 वर्षीय वार्नर ने 119 गेंदों पर 124 रन में 12 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 35 ओवर में 231 रन की साझेदारी की। फिंच का दुर्भाग्य रहा कि वह मात्र छह रन से अपना लगातार दूसरा शतक बनाने से चूक गए। फिंच ने 96 गेंदों पर 94 रन में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। इस दोहरी शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत स्कोर का आधार तैयार कर दिया। 

Advertising