अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी से परेशान हैं अॉस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी

Tuesday, Mar 21, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज ओपनर डेविड वार्नर भारतीय गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के अंकुश से निकलने के लिए बुरी तरह छटपटा रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि वह जल्द ही एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।

दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर समझे जाने वाले वार्नर ने मौजूदा सीरीज में 6 पारियों में 38, 10, 33, 17, 19 और 14 के मामूली स्कोर बनाए हैं। वार्नर ने इस सीरीज में 21.83 के औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं जो उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं हैं। भारत के खिलाफ सीरीज से पहले यदि पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज को देखा जाए तो वार्नर ने 32, 12, 144, 113 और 55 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वार्नर के बल्ले से 7, 16, 35, 130 और 179 के स्कोर से निकले थे। वार्नर काफी ऊंची प्रतिष्ठा के साथ इस भारत दौरे में आए थे लेकिन तीन टेस्टों में भारतीय स्पिनरों ने इस दिग्गज बल्लेबाज को इस कदर बांधा है कि उनके बल्ले से रन निकलने मुश्किल हो गए हैं।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वार्नर को सीरीज में तीन बार और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दो बार अपना शिकार बनाया है। अश्विन अब तक वार्नर को अपने करियर में कुल पांच बार आउट कर चुके हैं। रांची में ड्रा समाप्त हुए तीसरे टैस्ट में वार्नर को जडेजा ने दोनों पारियों में आउट किया जबकि बेंगलुरू में दूसरे टैस्ट में अश्विन ने वार्नर को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया। पुणे में पहले टैस्ट की पहली पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने और दूसरी पारी में अश्विन ने वार्नर को आउट किया था।

वार्नर ने अब तक अपने टैस्ट करियर में 63 मैचों में 47.71 के औसत से 5392 रन बनाए हैं जिनमें 18 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। इन 18 शतकों में वार्नर के 14 शतक तो घरेलू मैदानों में आए हैं जबकि तीन अन्य शतक दक्षिण अफ्रीका में बने हैं जहां पर परिस्थितियां बहुत कुछ आस्ट्रेलिया जैसी हैं। उनका एक अन्य शतक दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में बना था।
              

Advertising