IndvsAus: पुजारा ने ली कंगारुओं की क्लास, भारत अभी भी 91 रन पीछे

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 04:56 PM (IST)

रांची: भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 130) के महत्वपूर्ण शतक से भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक 360 रन का संतोषजनक स्कोर बना लिया जबकि अभी उसके पास चार विकेट सुरक्षित हैं। भारत ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 130 ओवरों मेें छह विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिये हैं। वह अभी आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 91 रन पीछे है और उसके चार विकेट सुरक्षित हैं। 

पुजारा ने लगाया 15वां शतक
दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज पुजारा मैच के तीसरे दिन भी मैदान से नाबाद लौटे और वह अभी 130 रन बनाकर भारत को मुकाबले में बनाये हुये हैं। बल्लेबाज ने पारी में 328 गेंदों का सामना किया और 17 चौके जड़ते हुये यह शतकीय पारी खेली। यह उनका टेस्ट में 15वां शतक है। मुश्किल परिस्थिति के बावजूद एक छोर पर जमे 29 वर्षीय पुजारा का इस सत्र में यह सातवां शतक भी है जो किसी भारतीय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पुजारा ने 155 गेंदों पर अपने 50 रन और फिर 214 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किये।

स्टार्क ने झटके 4 विकेट
फिलहाल पुजारा के साथ दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा(18) मैदान पर नाबाद डटे हुये हैं। आस्ट्रेलिया के लिये दिन के सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस रहे। चोटिल मिशेल स्टार्क की जगह टीम में पांच वर्ष बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ने 59 रन पर भारत के सर्वाधिक चार विकेट निकाले। जोश हेजलवुड को 66 रन और स्टीव ओ कीफे को 117 रन पर एक विकेट मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News