IndvsAus: तीसरे टेस्ट से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 6 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 मैचों की टैस्ट सीरीज के दो मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, तीसरा टैस्ट मैच रांची में होना तय हैं। इस मैच में अॉस्ट्रेलिया टीम बड़ा बदलाव करेंगी। बताया जा रहा है कि भारत के खिलाफ आखिरी 2 टैस्ट मैच के लिए चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिन्स को मौका दिया गया हैं।  

पैट कमिन्स ने अॉस्ट्रेलिया टीम ने 6 साल बाद वापसी की है, इन्होंने इस साल शिफल्ड शिल्ड मैच खेला था जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए थे, उम्मीद हैं कि इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि रांची टैस्ट में जॉश हेजलवुड के साथ पैट कमिन्स खेल सकते हैं। अॉस्ट्रेलिया चयनकर्ता ट्रैवर होर्न्स ने कहा कि मिचेल स्टार्क का बाहर होना हमारे लिए बड़ा झटका हैं। कमिन्स के रूप में हमने स्ट्राईक गेंदबाज को मौका दिया हैं। कमिन्स ने इस समर काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। शिफल्ड शिल्ड में भी कमिन्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने खुद को साबित किया हैं। इसके अलावा अॉस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क ने भी यही कहा कि टीम को स्टार्क की गैर मौजूदगी खलेगी, जिससे शेष दोनों मैचों के नतीजें पर प्रभाव पड़ेंगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News