AUS के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट ने दिया यह बयान

Friday, Mar 10, 2017 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी स्पिनरों की भूमिका के अहम रहने की उम्मीद व्यक्त की है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के पुणे में हुए पहले मैच में जहां आस्ट्रेलियाई स्पिनरों का जलवा रहा वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को सीरीज में वापसी दिलाई। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।  

विराट ने कहा कि रांची की विकेट के बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं। हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि यह हमेशा की तरह ही होगी। यह एक धीमा विकेट है जहां स्पिनरों के लिए ज्यादा अवसर होंगे। आप यदि मानसिक रूप से मजबूत हैं तो आप ज्यादा फायदे में हैं।  

भारतीय कप्तान ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक सीरीज में स्पिनरों ने बेमिसाल प्रदर्शन किया है और रांची में भी इससे अलग होने की उम्मीद कम ही है। विकेट स्पिनरों के लिये मददगार है जिसे देखते हुए स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जडेजा से एक बार फिर मैच जिताऊ प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
 

Advertising