पुणे टैस्ट: एक ही गेंद पर पहले वॉर्नर हुए आउट और फिर लगा चौका

Thursday, Feb 23, 2017 - 11:52 AM (IST)

पुणे: आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। अब तक अॉस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 40 रन जोड़ लिए हैं। यह मैच काफी दिलचस्प लग रहा हैं, क्यों कि इसके 15 ओवर में ही कुछ ऐसा दिखने को मिला, जिसे देखकर खिलाड़ी भी हैरान रह गए। 

दरअसल, जयंत यादव मैच का 15वां ओवर फेंक रहे थे। इस बीच जयंत यादव की एक गेंद डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर गई। ऐसे करने से वॉर्नर नाराज हो गए और पूरी टीम इंडिया ने विकेट हासिल कर जश्न मनाना शुरु कर थी, लेकिन अंपायर ने  नो बॉल का इशारा दे दिया, जिसे देखकर टीम इंडिया हैरानगी में रह गई। टीवी रीप्ले से यह साफ हो गया कि जयंत यादव ने इस गेंद पर काफी बड़ी गलती कर दी है। उनका पैर क्रीज से काफी ज्यादा बाहर था।

इस बीच नो बॉल सुन वॉर्नर वापस उत्साह में आए और वह तो रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन इससे पहले भारतीय फिल्डर कुछ समझ पाते गेंद सीमा रेखा को पार कर गई। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बाई के 4 रन और मिल गए।
 

Advertising