AUS के खिलाफ ‘सिल्वर जुबली’ मनाने उतरेगा भारत

Wednesday, Feb 15, 2017 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली: विराट कोहली के करिश्माई नेतृत्व में लगातार छठी सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज का पहला मैच खेलने पुणे उतरेगी तो उसकी नकार सिल्वर जुबली पर लगी होंगी।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 4 टैस्टों की सीरीज 23 फरवरी से शुरू होने जा रही है जिसका पहला टेस्ट पुणे में खेला जाना है। विश्व की नंबर एक टीम भारत और नंबर दो टीम आस्ट्रेलिया के बीच 1947 से अब तक 90 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने 24 जीते हैं,40 हारे हैं, एक टाई रहा है और 25 ड्रा खेले हैं।   

कप्तान विराट भारत को इस सीरीज में एक टैस्ट में जीत दिलाते ही भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की सिल्वर जुबली पूरी कर देंगे। विराट बंगलादेश के खिलाफ हाल में हैदराबाद में एकमात्र टेस्ट 208 रन के बड़े अंतर से जीतने के बाद देश के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं। विराट की कप्तानी में भारत की 23 मैचों में यह 15वीं जीत थी जिसकी बदौलत उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ दिया।  विराट से आगे अब सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम क्रमश 21 और 27 जीत हैं। 

विराट ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया का अपराजेय क्रम 19 मैच पहुंचा दिया है और वह पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के 18 टेस्टों में अपराजित रहने के रिकार्ड से कहीं आगे निकल चुके हैं। विराट इस सीरीज में अपने इस रिकार्ड को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टैस्ट संबंधों की शुरूआत 1947-48 में भारत के आस्ट्रेलिया दौरे से हुई थी और तब भारत 5 टैस्टों की सीरीज 4-0 से हार गया था। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टैस्ट सीरीज जीत के लिये 1979-80 तक इंतजार करना पड़ा था जब आस्ट्रेलिया की टीम भारत में 6 टैस्टों की सीरीज 2-0 से हारी थी। 

Advertising