क्रिकेट खेलें या मुआवजा दे BCCI: पीसीबी

Wednesday, Nov 09, 2016 - 03:33 PM (IST)

कराची:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने तय द्विपक्षीय सीरीज रद्द करने की स्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) से मुआवजे की मांग की है। पीसीबी की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि हमने हाल में हुई बैठक में बीसीसीआई और आईसीसी को यह साफ कर दिया है कि या तो भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज खेले या फिर नुकसान की भरपाई के लिए पीसीबी को मुआवजा दे।

उन्होंने पाकिस्तानी अखबार डॉन से कहा कि हमने आईसीसी से भी मुआवजे की मांग की है क्योंकि बीसीसीआई के पाकिस्तान के साथ तय कार्यक्रम के अनुसार क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने पर पीसीबी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है।  


 

Advertising