FORBES की सूची में पिछड़े भारतीय खिलाड़ी, टॉप पर चमके रोनाल्डो

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2016 - 09:59 PM (IST)

न्यूयॉर्क: फोब्र्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीट्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं। इसी के साथ रोनाल्डो दुनिया के पहले ऐसे फुटबॉलर बन गए हैं, जिन्होंने फोब्र्स की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई हैं।

 
फोब्र्स के मुताबिक स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो की कमाई 88 मिलियन डॉलर यानि कि करीब 587 करोड़ रुपए है। साल 2015 में नंबर वन रहने वाले मेवेदर टॉप- 10 से भी बाहर हो गए है, मेवेदर अब 16वें नंबर पर हैं। फोब्र्स की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बार्सिलोना के लियोनेल मैसी दूसरे नंबर हैं। 
 
फोब्र्स की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं है। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी 2015 में टॉप-100 की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन इस साल बाहर हो गए हैं। 2015 में वे 23वें नंबर पर थे। उस वक्त उनकी कमाई 198 करोड़ रुपए थी। वल्र्ड के तीसरे मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी विराट का भी इस लिस्ट में नाम नहीं है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News