विश्व रैंकिंग में पहली बार TOP 10 में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

Tuesday, Nov 07, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप में अपनी खिताबी जीत की बदौलत ताजा एॅफआईएच विश्व रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई।  भारतीय टीम पहली बार टॉप-10 में जगह बनाने में सफल हुई है। इससे पहले भारतीय महिला टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 11 थी जो उसने वर्ष 2010 में हासिल की थी।  

भारत ने जापान के काकामिगाहारा में खेले गए फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर 13 साल बाद एशिया कप जीता। भारत ने रैंकिंग में स्पेन को 11वें स्थान पर धकेलकर 10वां स्थान हासिल किया।  फाइनल में भारत से हारने वाली चीन की टीम पहले की तरह आठवें स्थान पर है। रैंकिंग में टॉप तीन टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विश्व और यूरोपीय चैंपियन हॉलैंड टॉप पर है जबकि इंग्लैंड दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है।  

पुरुष टीमों की रैंकिंग में भारत छठे स्थान पर बना हुआ है। पुरुष रैंकिंग में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। बेल्जियम दो स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। हॉलैंड चौथे नंबर पर है जबकि जर्मनी की टीम दो स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर खिसक गयी है। 

Advertising