भारतीय महिला क्रिकेट टीम हुई मालामाल, अब रेलवे ने दिया ये खास तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे ने महिला विश्वकप टूर्नामेंट में उपविजेता रही भारतीय टीम में शामिल अपनी 10 खिलाड़ियों को 13-13 लाख रूपए और प्रमोशन का तोहफा दिया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरूवार को रेल मंत्रालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में भारतीय टीम में शामिल रेलवे की 10 क्रिकेटरों को सम्मानित करते हुए यह तोहफा दिया। रेलवे ने इस तरह इन 10 खिलाड़ियों को कुल 1 करोड़ 30 लाख रूपए की पुरस्कार राशि दी।  

रेलवे ने इस पुरस्कार राशि के अलावा भारतीय कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर को प्रमोशन देते हुए ओएसडी बना दिया है जबकि अन्य 8 खिलाड़ियों को उनके मौजूदा ग्रेड से ऊपर एक ग्रेड और दे दिया गया है। इन 10 खिलाड़ियों में मिताली, हरमनप्रीत, एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News