भारतीय महिला टीम फीफा रैंकिंग में 56वें पायदान पर

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम चार स्थान की छलांग लगाकर शुक्रवार को ताजा जारी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ(फीफा) रैंकिंग में 56वें नंबर पर पहुंच गई। भारतीय टीम फिलहाल एशिया में 13वें नंबर पर है और ईरान और हांगकांग के बीच में है। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ(एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने महिला फुटबाल टीम की उपलब्धि पर कहा कि महिला फुटबॉल टीम का विकास हमारी प्राथमिकता था और महिला टीम की फीफा रैंकिंग में यह सुधार इसी दिशा में एक कदम है।

हम इसके लिए राष्ट्रीय टीम को बधाई देते हैं। राष्ट्रीय टीम की कोच मेमॉल रॉकी ने कहा कि हमने काफी सफलता देखी है और स्पर्धाओं में कुछ चुनौतियां भी झेली हैं। फीफा रैंकिंग में महिला टीम की यह उछाल हमारी मेहनत का ही नतीजा है जिसे टीम ने मैदान पर उतारा है।

उन्होंने कहा कि नई खिलाडिय़ों को टीम में लाया और टीम में जगह बनाने के लिए स्पर्धा पैदा करना एक प्रक्रिया का हिस्सा रहा है और हमें खुशी है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। फीफा की अगली रैंकिंग 15 दिसंबर को जारी होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News