भारतीय महिलाएं अफगानिस्तान में फुटबॉल की चुनौती को तैयार

Monday, Dec 26, 2016 - 07:30 PM (IST)

सिलीगुड़ी: भारतीय टीम कल से यहां सैफ महिला फुटबाल चैम्पियनशिप में अफगानिस्तान से मिलने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है जिसमें वह अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेंगी। कोच साजिद डार ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से तैयार हैं और लड़कियां कल अपना बेहतरीन करने के लिए तैयार हैं। ’’ साजिद ने आज कहा, ‘‘हमें अपने अभियान की शुरूआत सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने के लिये कल पूरे तीन अंक की जरूरत है। हां, यह सच है कि हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन इससे हम कल जीत दर्ज करने की कोशिश से पीछे नहीं होंगे। ’’ अफगान टीम की कई खिलाड़ी यूरोप में विशेषकर डेनमार्क, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अमेरिका में खेल चुकी हैं।   

साजिद ने कहा कि टीम पूरी तरह फिट है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में सुना है और निश्चित रूप से अफगानी टीम को हराना काफी मुश्किल होगा। हमारी अपनी रणनीति है और हम इसे मैदान पर कार्यान्वित करने की कोशिश करेंगे।’’ अफगानिस्तान हालांकि अब सैफ क्षेत्र का हिस्सा नहीं है क्योंकि वह इस साल के शुरू में मध्य एशियाई क्षेत्र से जुड़ गया है। उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया और फिर उन्हें ग्रुप बी में मेजबान भारत और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। 
 

Advertising