भारतीय महिला हाॅकी टीम FIH रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंची

Monday, Nov 06, 2017 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्लीः एशिया कप विजेता भारतीय महिला हाॅकी टीम एफआईएच ताजा विश्व रैंकिंग में दो पायदान चढकर शीर्ष दस में पहुंच गई है। भारत ने जापान के काकामिगहरा में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5.4 से हराकर 13 बरस बाद एशिया कप जीता। भारत ने रैंकिंग में स्पेन को 11वें स्थान पर धकेलकर 10वां स्थान हासिल किया। 

रैंकिंग में शीर्ष तीन टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विश्व और यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है। पुरूष टीमों की रैंकिंग में भारत छठे स्थान पर बना हुआ है।

Advertising